सपने

ख्वाब मेरे आसमां तक यूं घुमाते हैं मुझे।
बादलों में बीजुरी जैसे छुपाते हैं मुझे।

आसमां से आ गिरे फिर सीढ़ियां पकड़े हुए,
एक तारे की कहानी फिर सुनाते हैं मुझे।

रंग बागों से समेटे आ खड़े हैं द्वार पर,
जिन्दगी के रंग बनकर फिर लुभाते हैं मुझे।

हार में भी दीप जैसे जगमगाते हौंसले, 
नित्य स्वप्न सुधा बनकर सदा जगाते हैं मुझे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरस्वती माँ शारदे

जय गणपति जय जय गणनायक!

अन्नदाता