गीत मोहब्बतों के भी लिखे जायेंगे।

यूँ ना बाँटो नफ़रतों की पर्चीयां, 
गीत मोहब्बतों के भी लिखे जायेंगे।

सितम चाहे कितने, भी कर लो,
फूलों की ज़िद है, खिल ही जायेंगे।

इतिहास जब भी, पढ़ा जाएगा,
दर्शन आपके हर बार, किये जायेंगे।

बीजों को गाड़ दो अतल में कहीं,
एक दिन चीरकर पत्थर आ जायेंगे।

एक खोजी, अंतर मन से हो जाग्रित,
टूटे हुए कलम, फिर उठाए  जायेंगे।

हम थे ही कब, जो सदा ही रहेंगे,
बदलते दौर की कहानी बन जायेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरस्वती माँ शारदे

जय गणपति जय जय गणनायक!

अन्नदाता